भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज से पहले मैदान पर वापसी कर फैंस को राहत दी है। रविवार को उन्होंने घोषणा की थी कि उनका संगीतकार पलाश मुछाल के साथ होने वाला विवाह रद्द कर दिया गया है। इस व्यक्तिगत खबर के अगले ही दिन मंधाना नेट्स पर बल्लेबाजी करते नजर आईं, पैड और ट्रेनिंग जर्सी में अभ्यास करती हुईं।
भाई ने शेयर की तस्वीर, सोशल मीडिया पर बधाई
मंधाना के भाई ने इंस्टाग्राम पर उनकी नेट्स पर बल्लेबाजी की तस्वीर साझा की, जिसमें उन्होंने दिल का इमोजी लगाया। तस्वीर तेजी से वायरल हुई और फैंस ने उनकी राष्ट्रीय टीम के लिए प्रतिबद्धता की सराहना की। मंधाना ने महिला वनडे विश्व कप में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
श्रीलंका सीरीज की तैयारी
मंधाना अब 21 से 30 दिसंबर तक होने वाली भारत-श्रीलंका पांच मैचों की टी20 सीरीज में खेलेंगी। मैचों की मेज़बानी विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम करेंगे। यह सीरीज अगले साल होने वाले महिला टी20 विश्व कप की तैयारी के लिहाज से अहम मानी जा रही है। इसके अलावा, मंधाना महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी भी संभालेंगी।
पलाश मुछाल के साथ रिश्ता टूटा
मंधाना और पलाश मुछाल ने 23 नवंबर को होने वाली शादी से दो दिन पहले ही इसे रद्द कर दिया। दोनों ने लगभग 17 दिन बाद इंस्टाग्राम के माध्यम से आधिकारिक तौर पर शादी रद्द होने की घोषणा की। मंधाना ने कहा कि उनका फोकस अब भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। उन्होंने लिखा, “मेरा उद्देश्य हमेशा अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि भारत के लिए यथासंभव लंबे समय तक खेलती रहूं और ट्रॉफियां जीतती रहूं। अब आगे बढ़ने का समय है।”