वॉशिंगटन। अमेरिका ने वैश्विक स्तर पर अपने नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। यह यात्रा परामर्श ऐसे समय जारी किया गया है जब अमेरिका ने शनिवार रात ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिसके जवाब में ईरान ने भी पलटवार की चेतावनी दी है।
विदेश विभाग ने जारी की एडवाइजरी
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा है कि मौजूदा समय में ईरान और इस्राइल के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिससे पश्चिम एशिया में सुरक्षा हालात गंभीर हो गए हैं। कई क्षेत्रों में एयरस्पेस भी बंद कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में अमेरिका ने अपने नागरिकों को आगाह किया है कि वे किसी भी देश की यात्रा से पहले संबंधित दिशा-निर्देशों और सुरक्षा चेतावनियों को ध्यान से पढ़ें। साथ ही जहां यात्रा कर रहे हैं, उस स्थान के स्थानीय हालात और संभावित विरोध-प्रदर्शनों से भी सतर्क रहें।
कुछ देशों में विशेष चेतावनी
अमेरिकी सरकार ने सऊदी अरब, तुर्किये, इराक, संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन के लिए भी सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। वहीं, लेबनान की यात्रा से परहेज करने की सख्त सलाह दी गई है। यह चेतावनी ईरान पर हालिया अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद सामने आई है। अमेरिका के अनुसार, इन हमलों में ईरान के तीन परमाणु केंद्रों को खासा नुकसान हुआ है, जिनमें फोर्डो का भूमिगत केंद्र भी शामिल है, जहां बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया।
ईरान के परमाणु ठिकानों पर सफल हमला: अमेरिका
अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल डैन केन ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह सैन्य कार्रवाई बेहद सफल रही। उन्होंने दावा किया कि इन हमलों में ईरान की परमाणु क्षमताओं को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन में न तो किसी ईरानी नागरिक को हानि पहुंची है और न ही ईरानी सैनिकों को।
Read News: सपा ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, यहां देखें