सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने सकारात्मक रुख दिखाया। भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते की खबरों ने बाजार में उम्मीद जगाई, जिससे प्रमुख सूचकांक मजबूती के साथ खुले।
प्रारंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 177.79 अंक की तेजी के साथ 83,784.25 तक पहुंच गया, वहीं निफ्टी 51.2 अंक बढ़कर 25,568.25 पर कारोबार करता देखा गया। इसके साथ ही विदेशी मुद्रा बाजार में भी सकारात्मक रुख नजर आया और रुपया डॉलर के मुकाबले 42 पैसे मजबूत होकर 85.34 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

Read News: क्रेडिट कार्ड से सोना खरीदना कितना फायदेमंद? जानें फायदे और जोखिम