जम्मू। दिल्ली से श्रीनगर के लिए रवाना होने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान सोमवार को जम्मू में लैंड किए बिना ही वापस दिल्ली लौट गई। अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट नंबर IX-2564 को निर्धारित कार्यक्रम के तहत पहले जम्मू में उतरना था, लेकिन विमान कुछ देर तक जम्मू एयरपोर्ट के ऊपर मंडराने के बाद बिना लैंडिंग किए लौट गया। हालांकि मौसम साफ था और रनवे पर भी कोई बाधा नहीं थी, पर अनुमान है कि पायलट को उचित परिस्थितियाँ नहीं मिलीं, जिस कारण वापसी का फैसला लिया गया। विमान को लौटने की असली वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
इंडिगो फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी
इंदौर से भुवनेश्वर जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सोमवार को तकनीकी समस्या सामने आई, जिससे उड़ान में लगभग एक घंटे की देरी हुई। एयरपोर्ट निदेशक विपिन कांत सेठ ने बताया कि उड़ान संख्या 6E 6332 के पायलटों ने तकनीकी खामी की जानकारी दी, जिसके बाद विमान को एप्रन पर वापस लाया गया। इंजीनियरों द्वारा मरम्मत के बाद फ्लाइट ने दोबारा उड़ान भरी। इस विमान में कुल 140 यात्री सवार थे।
Read News: पीएम मोदी की कूटनीतिक सक्रियता भारत की ताकत: शशि थरूर