अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में स्वतंत्रता के बाद पहली बार दीपावली का भव्य आयोजन हुआ। रविवार को यूनिवर्सिटी के एनआरएसी क्लब में 2,100 दीपों से परिसर जगमगा उठा। कार्यक्रम में छात्रों ने लड्डू बांटे, आतिशबाजी की और “जय श्रीराम” व “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर हिंदू छात्रों को एनआरसी हॉल में दिवाली उत्सव मनाने की अनुमति दी गई थी। शाम 4:30 बजे तक करीब 200 छात्र क्लब परिसर में जमा हुए और मिलकर दीपों की रोशनी से उत्सव को यादगार बनाया। कार्यक्रम में 21 किलो मिठाई वितरित की गई और रंग-बिरंगे पटाखों से आकाश जगमगाया।

यह अनुमति प्रशासन द्वारा छात्रों की मांग के बाद दी गई। एएमयू के हिंदू छात्र नेता अखिल कौशल ने वाइस चांसलर को पत्र लिखकर कहा था कि अन्य धर्मों की तरह हिंदू छात्रों को भी अपने पर्व मनाने की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। अखिल ने बताया कि स्वतंत्रता के बाद यह पहला अवसर है जब विश्वविद्यालय में हिंदू छात्र दीपावली का आयोजन कर रहे हैं।

प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा सभी छात्रों के धार्मिक अधिकारों का सम्मान करता है और उनका उद्देश्य सद्भाव बनाए रखना है। उन्होंने पुष्टि की कि एनआरएससी क्लब में दीपावली मनाने पर किसी प्रकार की रोक नहीं थी और सभी छात्र अपने तरीके से त्योहार मना सकते थे।

यह आयोजन एएमयू में सांस्कृतिक समरसता और छात्रों के बीच सहयोग का प्रतीक भी साबित हुआ, जिससे कैंपस में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला।