सेंट्रल अफ्रीकी गणराज्य की राजधानी बांगुई में बुधवार को एक स्कूल में हुए विस्फोट के बाद मची भगदड़ में कम से कम 29 छात्रों की जान चली गई, जबकि 260 से अधिक घायल हो गए। यह हादसा बार्थेलेमी बोगांडा हाई स्कूल में उस समय हुआ जब परिसर में खराब पड़े एक विद्युत ट्रांसफॉर्मर को दोबारा चालू करने की कोशिश की जा रही थी।
राष्ट्रीय शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, मरने वालों में 16 छात्राएं भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश छात्रों की मृत्यु विस्फोट के बाद मची अफरातफरी में दबने और भागने के दौरान हुई। हादसे के समय विद्यालय में करीब पांच हजार छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे थे।
घायलों का इलाज जारी, कई की हालत गंभीर
स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां कई की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद प्रशासन ने त्वरित जांच के आदेश जारी किए हैं और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
राष्ट्रीय शोक, बुनियादी ढांचे पर उठे सवाल
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को गहरे शोक में डाल दिया है। इसे देश के शिक्षा संस्थानों में हुई अब तक की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक माना जा रहा है। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने सरकार से बुनियादी ढांचे की स्थिति सुधारने और विद्युत सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
Read News: तेजस्वी के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू, टूटा बापू सभागार का शीशा