तेजस्वी के कार्यक्रम में भीड़ बेकाबू, टूटा बापू सभागार का शीशा

पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित ‘युवा संवाद कार्यक्रम’ को राजद नेता तेजस्वी यादव ने संबोधित किया। कार्यक्रम के समापन के बाद वहां मौजूद भीड़ अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे सभागार की खिड़की का शीशा टूट गया। इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आरजेडी को कठघरे में खड़ा किया है।

बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान हुई अराजकता और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना इस बात की चेतावनी है कि अगर राजद को सत्ता मिली तो वह शासन का दुरुपयोग करेगी। उन्होंने इसे ‘जंगलराज-2’ की दस्तक करार दिया।

तेजस्वी का जवाब : 20 साल बनाम 20 महीने

कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के नागरिकों ने नीतीश कुमार को 20 वर्षों का समय दिया, उन्हें सिर्फ 20 महीने का मौका चाहिए। उन्होंने कहा कि अब बिहार में सोई हुई व्यवस्था का अंत होगा और तरक्की का समय शुरू होगा।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर किया तीखा हमला

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार जैसे गरीब राज्य में आते हैं, लेकिन न तो गरीबी की बात करते हैं और न ही बेरोजगारी पर कुछ कहते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि उनका मानसिक संतुलन अब ठीक नहीं रहा, इसलिए उनके बारे में बात करना भी उचित नहीं है।

‘बिहार में नफरत की नहीं, मोहब्बत की राजनीति चलेगी’

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की धरती भगवान बुद्ध, महावीर और गुरु गोविंद सिंह जैसे महापुरुषों की रही है। यहां कट्टरता और घृणा की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। युवाओं के नेतृत्व में विकास और भाईचारे की राजनीति ही आगे बढ़ेगी।

अफसरशाही पर भी साधा निशाना

उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप, घोटालों और अफसरशाही में उलझी है। बिहार का भविष्य पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई आधारित शासन से ही उज्ज्वल हो सकता है, जैसा कि वह देने का वादा करते हैं।

Read News: सीजफायर के बाद खामेनेई का दावा: बंकर से दी जीत की बधाई, कहा- इजराइल को ध्वस्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here