शेयर बाजार में लगातार तेजी: सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल, आईटी शेयरों ने बढ़ाया उत्साह

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी तेजी का रुख जारी रहा। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 236.56 अंक की बढ़त के साथ 83,933.85 तक पहुंचा, जबकि निफ्टी 66.3 अंक बढ़कर 25,608.10 पर पहुंच गया। वहीं विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया हल्की कमजोरी के साथ 3 पैसे टूटकर 85.62 पर आ गया।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 90.83 अंक यानी 0.11% की तेजी के साथ 83,697.29 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 24.75 अंक यानी 0.10% की मजबूती के साथ 25,541.80 पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

आईटी और ऑटो शेयरों में जबरदस्त खरीदारी

वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों का रुझान सकारात्मक बना रहा। सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 225.5 अंक या 0.27% की मजबूती के साथ 83,922.79 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 58.75 अंक यानी 0.23% की बढ़त के साथ 25,600.55 पर पहुंच गया।

कौन रहे शीर्ष लाभ में और कौन घाटे में

सेंसेक्स के दायरे में इंफोसिस, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक और अदाणी पोर्ट्स जैसे स्टॉक्स ने बढ़त दर्ज की। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक, बीईएल और इटरनल जैसे शेयर नुकसान में रहे।

एनएसई के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर

एफआईआई-डीआईआई गतिविधियां

1 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FII) ने 1,970.14 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 771.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

वैश्विक बाजारों का रुख

एशियाई बाजारों में बैंकॉक, चीन, जापान, सोल और जकार्ता की प्रमुख सूचकांक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे, वहीं हांगकांग में बढ़त देखने को मिली।

अमेरिकी बाजारों की बात करें तो पिछला कारोबारी दिन मिश्रित रहा। डॉव जोंस 400.17 अंक या 0.91% चढ़कर 44,494.94 पर बंद हुआ। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 6.90 अंक या 0.11% टूटकर 6,198.05 पर और नैस्डैक 166.85 अंक या 0.82% की गिरावट के साथ 20,202.89 पर बंद हुआ।

तेल कीमतों में स्थिरता

वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड मामूली 0.06% की तेजी के साथ 67.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

Read News: गिरिडीह-देवघर मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, दो महिलाएं घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here