उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शनिवार सुबह दिल्ली पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की कार ने तबाही मचा दी। नशे में धुत ASI ने मोदीनगर के निवाड़ी रोड पर अपनी कार से कई लोगों और गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हादसे की जानकारी और स्थिति
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने एक के बाद एक तीन अलग-अलग गाड़ियों को भी जोरदार टक्कर मार दी। अंततः कार नाले की दीवार से टकरा गई। इस घटना में एक युवती सहित कुल छह लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
गुस्साई भीड़ ने ASI को पकड़ा और पीटा
हादसे के तुरंत बाद मौके पर जमा भीड़ ने ASI को पकड़कर उसे पीट दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली तो उसमें से शराब की खाली बोतल और गिलास बरामद हुए। मेडिकल जांच में भी ASI के शराब पीने की पुष्टि हुई। आरोपी ASI की पहचान मुजफ्फरनगर निवासी सत्येंद्र मलिक के रूप में हुई, जो दिल्ली के मॉडल टाउन पुलिस लाइन में तैनात हैं।
पुलिस ने दर्ज किया केस और शुरू की जांच
एसीपी मोदीनगर ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी ASI को हिरासत में ले लिया गया है। साथ ही, उसके सहयोगी की तलाश भी जारी है। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मेरठ रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का इलाज मोदीनगर में ही चल रहा है।