इंदौर के श्रीनगर कांकड़ इलाके में 13 वर्षीय अली कादरी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अली शुक्रवार शाम से लापता था। परिजनों की खोजबीन के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट एमआईजी थाना में दर्ज कराई गई।
पुलिस ने जांच में पाया कि अली को अंतिम बार सीसीटीवी कैमरे में दो युवकों के साथ देखा गया था। जांच के दायरे को बढ़ाते हुए पुलिस उस बिल्डिंग तक पहुंची जो घर से मात्र 30 मीटर दूर थी। वहां पलंग के अंदर अली का शव मिला।
एमआईजी थाना प्रभारी सी.बी. सिंह ने बताया कि इस मामले में रेहान नामक युवक को हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने अली का गला घोंटकर हत्या की और शव को छिपा दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, अली को घर से कोचिंग क्लास के लिए भेजा गया था। अंतिम बार कॉलोनी के गेट पर उसे देखा गया था। अली का बैग, किताबें और जैकेट बिल्डिंग की छत पर बरामद हुए हैं। हत्या के पीछे कारण की जांच की जा रही है।