दिल्ली: उत्तर‑पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शनिवार सुबह एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया। मृतक का शव स्थानीय डीडीए पार्क में पड़ा मिला।

पार्क से गुजर रहे राहगीरों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। उत्तर‑पूर्वी जिला पुलिस के उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि शव लगभग 25 वर्षीय युवक का है और वह लहूलुहान हालत में पाया गया।

युवक के पास कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान तुरंत संभव नहीं हो सकी। घटना स्थल पर क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्यों को इकट्ठा किया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी समीक्षा की जा रही है ताकि हत्यारे की पहचान और घटना के पीछे की साजिश का पता लगाया जा सके।