ब्रिटिश प्रीमियम बाइक निर्माता Norton मोटरसाइकिल्स, जो कि TVS मोटर कंपनी के स्वामित्व में है, ने गुरुवार 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की मौजूदगी में अपनी आगामी बाइक्स की झलक पेश की। यह पहल भारत-ब्रिटेन के बीच गहरे होते व्यापारिक रिश्तों का प्रतीक मानी जा रही है। Norton ने आधिकारिक रूप से 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में प्रवेश की घोषणा की है और कंपनी की योजना देश में प्रीमियम सेगमेंट की मोटरसाइकिल्स उतारने की है।
भारत में सस्ती हो सकती हैं Norton की मोटरसाइकिलें
Norton उन शुरुआती कंपनियों में शामिल है जो हाल ही में प्रभाव में आए भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का लाभ उठा रही हैं। यह समझौता 6 मई 2025 से लागू हुआ है, जिसके बाद ब्रिटेन से आयातित दोपहिया और कारों पर लगने वाला आयात शुल्क 100% से घटाकर 10% कर दिया गया है। इस फैसले के बाद भारतीय बाजार में Norton की बाइक्स अपेक्षाकृत किफायती हो सकती हैं, जिससे प्रीमियम बाइक सेगमेंट के शौकीनों को एक नया विकल्प मिलेगा।
CBU मॉडल के रूप में होगी भारत में लॉन्च
कंपनी की योजना है कि 2025 के अंत तक Norton की बाइक्स CBU (Completely Built Unit) के रूप में भारत लायी जाएंगी। इस रेंज में तीन प्रमुख मॉडल — Commando 961, V4SV और V4CR शामिल होंगे, जो यूनाइटेड किंगडम के सोलीहुल प्लांट में तैयार किए जा रहे हैं। भारतीय बाजार में ब्रांड की पहचान मजबूत करने के लिए इन मॉडलों को प्राथमिकता के साथ उतारा जाएगा, इसके बाद स्थानीय उत्पादन की योजना बनाई जाएगी।
नए मॉडल का टीजर हुआ जारी
Norton ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक नई मोटरसाइकिल का टीजर वीडियो भी जारी किया है, जिसका वैश्विक अनावरण EICMA 2025 (मिलान, इटली) में प्रस्तावित है। टीजर में मॉडल का नाम उजागर नहीं किया गया है, लेकिन सामने आई स्पाई इमेज के अनुसार इसे नेक्स्ट-जेनरेशन V4SV माना जा रहा है।
TVS-Norton साझेदारी
भारतीय ऑटो निर्माता TVS मोटर कंपनी ने वर्ष 2020 में वित्तीय संकट से जूझ रही Norton को लगभग 153 करोड़ रुपये में अधिग्रहित किया था। इसके बाद कंपनी ने ब्रांड के पुनर्गठन और उत्पाद विकास में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस साझेदारी के चलते अब ब्रांड आधुनिक तकनीक के साथ नई मोटरसाइकिल रेंज विकसित कर रहा है।
नई बाइक प्लेटफॉर्म्स पर हो रहा काम
कंपनी वर्तमान में दो नए मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म्स पर कार्य कर रही है। एक प्लेटफॉर्म 300-400cc सेगमेंट के लिए है, जिसे खासतौर पर भारत जैसे बाजार को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है, जबकि दूसरा 600-650cc का मिड-सेगमेंट प्लेटफॉर्म वैश्विक बाजार को लक्षित करेगा। इन बाइक्स की सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड और ट्रायम्फ जैसे ब्रांड्स से होने की संभावना है।