मथुरा-वृंदावन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था लागू

16 अगस्त को मनाई जाने वाली श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर मथुरा और वृंदावन में प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक और पार्किंग प्रबंध लागू किए हैं। मथुरा में 15 अगस्त से 17 अगस्त तक गोवर्धन चौराहा और मंडी चौराहा से भूतेश्वर की ओर जाने वाले सभी व्यावसायिक वाहन, रोडवेज बस और ट्रैक्टरों पर रोक रहेगी। रोडवेज बसें अब इंडस्ट्रियल एरिया और जयगुरुदेव एनएच-19 मार्ग से मालगोदाम तक जाएंगी।

भूतेश्वर तिराहा से श्रीकृष्ण जन्मभूमि की ओर चारपहिया, ई-रिक्शा, टेम्पो और दोपहिया वाहनों पर भी रोक रहेगी। इसी तरह, मसानी चौराहा, गोकरन तिराहा, बस स्टैंड और स्टेट बैंक चौराहा सहित कई प्रमुख मार्गों पर वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। भारी वाहनों को धौली प्याऊ मार्ग से भेजा जाएगा।

पार्किंग और इमरजेंसी वाहन प्रबंध
शहर में फायर सर्विस, एंबुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहनों के लिए मार्ग खुले रखे गए हैं। पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वीआईपी वाहनों के लिए नगर पालिका पार्किंग पोतरा कुण्ड में, यमुना एक्सप्रेस वे मार्ग से आने वाले वाहनों के लिए पी.एम.बी. पॉलीटेक्निक स्कूल, राजेश सैनी और आरके ज्वैलर्स के खाली प्लॉट में पार्किंग की गई है। गोकुल रेस्टोरेंट/एनएच-19 मार्ग से आने वाले वाहन आरएसएस संस्था, गोविन्द मित्तल प्लॉट, आईएसबीटी बस अड्डा और रामलीला ग्राउंड के पास पार्क कर सकते हैं। गोवर्धन चौराहा और मंडी चौराहा मार्ग के वाहनों के लिए भूतेश्वर फायर सर्विस पार्किंग और भूसा मंडी में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

वृंदावन में ट्रैफिक डायवर्जन
वृंदावन में 15 अगस्त शाम 5 बजे से 17 अगस्त तक विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। छटीकरा से वृंदावन मार्ग पर सभी भारी और व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। वैष्णोदेवी पार्किंग और सौ-सैया मार्ग से भारी वाहन वृंदावन नहीं जा पाएंगे। पानी घाट तिराहा, पानीगांव चौराहा, जैत गांव कट और परिक्रमा मार्ग कट से भी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

वृंदावन में पार्किंग प्रबंध
यात्रियों की सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इनमें ITI पार्किंग, सौ-सैया पार्किंग, मंडी पार्किंग, पवनहंस हैलीपैड के सामने, चौहान पार्किंग (पानीघाट तिराहा), एम.वी.डी.ए. पार्किंग, पशुपैठ पार्किंग, पैराग्लाइडिंग पार्किंग, शिवा ढावा पार्किंग, गणेश सिटी पार्किंग, रॉयलभारती मोड, घनश्याम पार्किंग, डी0के0 पार्किंग, मल्टीलेवल फौजी पार्किंग, प्रेम मंदिर नन्दनवन रोड, सिंह पार्किंग और शर्मा पार्किंग शामिल हैं।

इन व्यवस्थाओं के जरिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यातायात और पार्किंग नियंत्रण सुनिश्चित किया है, ताकि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दौरान सुरक्षा और सुगमता बनी रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here