भारत से आर्थिक अपराधों के मामलों में वांछित ललित मोदी और विजय माल्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में लंदन में आयोजित एक आलीशान पार्टी का वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों भगोड़े कारोबारी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। पार्टी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 300 विशेष मेहमान शामिल हुए, जिनमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल भी मौजूद थे।
इस वीडियो में ललित मोदी और विजय माल्या मशहूर गायक फ्रैंक सिनात्रा का गाना ‘आई डिड इट माय वे’ गाते दिख रहे हैं। खुद ललित मोदी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया और कैप्शन में लिखा, “310 दोस्तों और परिजनों के साथ एक शानदार रात… यह वीडियो शायद इंटरनेट पर धमाका कर दे, लेकिन यही मैं सबसे अच्छे ढंग से करता हूं।”
क्रिस गेल ने साझा की तस्वीर
पूर्व क्रिकेटर क्रिस गेल ने पार्टी की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “हम इस शाम का भरपूर आनंद ले रहे हैं। शानदार मेज़बानी के लिए धन्यवाद।”
अब भी कानून के घेरे में
ललित मोदी और विजय माल्या दोनों ही भारत में आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों का सामना कर रहे हैं और न्यायिक प्रक्रिया से बचते हुए विदेश में रह रहे हैं। विजय माल्या को भारत सरकार ने 2019 में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया था। माल्या पर आरोप है कि उन्होंने विभिन्न बैंकों से करीब 9,000 करोड़ रुपये के कर्ज नहीं चुकाए। हाल ही में एक पॉडकास्ट में उन्होंने दावा किया कि बैंकों को उनसे करीब 14,000 करोड़ रुपये की वसूली हो चुकी है।
वहीं, ललित मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेमा के उल्लंघन और आर्थिक गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। आईपीएल-2009 के दौरान दक्षिण अफ्रीका में टूर्नामेंट शिफ्ट करने को लेकर 10.65 करोड़ रुपये के लेनदेन के मामले में उन पर जुर्माना लगाया गया था।
कानूनी मामलों के बावजूद शाही जीवनशैली
इन दोनों भगोड़े उद्योगपतियों का यह वीडियो यह दर्शाता है कि न्यायिक कार्रवाई के बावजूद वे विदेश में बिना किसी दबाव के भव्य जीवनशैली जी रहे हैं और खुले तौर पर सामाजिक आयोजनों में भाग ले रहे हैं।
Read News: अलीगढ़: पिलखना में पूर्व चेयरमैन पर हमला, इलाके में तनाव