अलीगढ़: पिलखना में पूर्व चेयरमैन पर हमला, इलाके में तनाव

अलीगढ़ जनपद के पिलखना टाउन एरिया में तीन बार चेयरमैन रह चुके सपा नेता मोहम्मद आरिफ पर हुए हमले से इलाके में हड़कंप मच गया। सभ्य और शांत छवि के लिए पहचाने जाने वाले आरिफ पर अचानक हमले ने सभी को चौंका दिया। पुलिस को दिए गए बयान में आरिफ ने बताया कि यह हमला नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर हुए विवाद की परिणति है, जो कुछ दिन पहले शुरू हुआ था।

पुराने विवाद से उपजा हमला

आरिफ के अनुसार, जिन लोगों पर हमले का संदेह है, उनका घर उस इलाके में है जहां नगर पंचायत द्वारा सड़क निर्माण कराया जा रहा था। पूरी सड़क बन चुकी थी, लेकिन आरोपित पक्ष के मकान के सामने निर्माण अधूरा था, क्योंकि उनके घर की सीढ़ियां और चबूतरा सड़क में अड़चन बन रहे थे। इसी को लेकर दस दिन पहले दोनों पक्षों में बहस हुई थी, लेकिन आरिफ ने उस समय इसे गंभीरता से नहीं लिया। शुक्रवार को आरिफ जब एक आमंत्रण कार्यक्रम में शामिल होने बिना सुरक्षा गए, तभी घात लगाकर हमला कर दिया गया।

राजनीतिक तनाव भी बना कारण

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि 2023 के निकाय चुनाव में आरिफ की पत्नी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा समर्थित प्रत्याशी जमीला खातून को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से जमीला खातून के परिजन, जो अब सत्ताधारी दल से जुड़े हैं, लगातार वैमनस्यता दिखा रहे थे। हाल ही में कस्बे के एक अपराधी पर पुलिस की कार्रवाई भी आरिफ से जोड़ी जा रही थी, जिससे विवाद और गहराया।

साजिश के संकेत, लाइसेंसी हथियार होने के बावजूद खाली हाथ थे आरिफ

आरिफ, जो एक संपन्न परिवार से हैं और लाइसेंसी हथियार भी रखते हैं, को पहले ही हमले की आशंका थी। इसके बावजूद वे शुक्रवार को बिना हथियार के निकले थे। पुलिस को शक है कि हमले की योजना पहले से बनाई जा रही थी और आरिफ को अकेला देखकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।

भीड़ ने घेराबंदी की, मेडिकल कॉलेज में जुटे समर्थक

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। भागते हमलावरों पर कुछ लोगों ने ईंट-पत्थर भी फेंके, लेकिन प्राथमिकता आरिफ को अस्पताल पहुंचाना बनी रही। उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंचे। जिला महासचिव मनोज यादव, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी सहित कई नेता हालचाल जानने पहुंचे।

पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी खंगाले जा रहे

एसपी देहात अमृत जैन ने बताया कि घायल आरिफ व उनके परिजनों द्वारा जिन लोगों के नाम लिए गए हैं, उनमें भाजपा प्रत्याशी जमीला खातून का बेटा और साले शामिल हैं। पुलिस टीमें उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Read News: रुपये में मजबूती और बाजार में स्थिरता, सेंसेक्स 67 और निफ्टी 23 अंक ऊपर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here