बड़ौत (मेरठ)। शहर के बावली मार्ग पर ठाकुरद्वारा के पास मंगलवार शाम को दो दुकानदारों के बीच विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। कपड़े की दुकानों के मालिक उस्मान और नवाब पक्ष के बीच हुई भिड़ंत में उस्मान के भाई हारून (50) की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सीएचसी में शुरू किया गया और उन्हें मेरठ मेडिकल भेजा गया।

मामले का विवरण
बावली मार्ग निवासी उस्मान ने बताया कि उनकी दुकान पर एक ग्राहक लहंगा लेने आया था, और उनका बेटा मावी उसे दिखा रहा था। आरोप है कि इसी बीच सामने वाली दुकान के नवाब के भाई इमरान ने ग्राहक को अपनी दुकान पर ले जाने की कोशिश की। मावी ने इसका विरोध किया, जिससे दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई।

आरोप है कि इसके बाद इमरान ने अपने साथियों को बुलाकर मावी को दुकान से बाहर खींचकर सड़क पर पीटना शुरू कर दिया। यह देख उस्मान के परिवार वाले भी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और सरियों से भिड़ गए। भीड़-भाड़ के बीच उस्मान का भाई हारून बीच-बचाव करने आया, लेकिन सरिए के वार से वह सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। मारपीट में उस्मान, मावी, नाज और इमरान भी घायल हुए।

पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना के बाद एएसपी प्रवीण कुमार चौहान भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

हार्टअटैक संभावना
एसपीएसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि मृतक हारून के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उनकी अचानक मौत हार्टअटैक से हुई लग रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।

स्थानीय माहौल और पूर्व विवाद
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानदारों के बीच ग्राहक को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। इस बार भी लोग मारपीट को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाए और बीच-बचाव कराने वाला हारून ही अपनी जान गंवा बैठे।