बागपत। अभिनेत्री दिशा पाटनी के आवास पर हुई फायरिंग के बाद अब पाकिस्तान से हो रही हथियारों की तस्करी के मामले में भी बागपत के युवकों के नाम सामने आए हैं। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए चार तस्करों में बागपत के लोहड्डा निवासी रोहन तोमर और बावली गांव के अजय उर्फ मोनू भी शामिल हैं। दोनों के परिवार कई वर्षों से दिल्ली में रह रहे हैं और दोनों पर संजीव उर्फ जीवा गैंग से जुड़े होने के आरोप लगे हैं। इनके विरुद्ध मेरठ के कंकरखेड़ा और दिल्ली के भजनपुरा थाने में पहले से कई केस दर्ज हैं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार को पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये हथियार भेजने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। पूछताछ में पता चला कि 12वीं पास रोहन तोमर पहले जीवा गैंग के संपर्क में आया और धीरे-धीरे हथियारों की तस्करी में शामिल हो गया। बाद में उसने ठेकेदारी का काम भी शुरू किया। वर्ष 2024 में मेरठ पुलिस ने उसे जानलेवा हमले के केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

अजय उर्फ मोनू भी इसी गैंग का सक्रिय सदस्य बताया गया है। जांच में सामने आया कि उसने दिल्ली, हरियाणा और यूपी में सक्रिय गोगी, भाऊ और कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के अपराधियों को अवैध हथियार सप्लाई किए थे। इससे पहले उसे भजनपुरा पुलिस चोरी के मामलों में पकड़ चुकी है।

एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि दोनों के परिवार करीब 15 साल पहले दिल्ली में बस गए थे, जबकि उनके कुछ रिश्तेदार अभी भी बागपत क्षेत्र में रहते हैं। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि स्थानीय स्तर पर उनकी किसी से कोई आपराधिक सांठगांठ थी या नहीं। यदि कोई संपर्क सामने आता है तो उससे पूछताछ की जाएगी।

दिशा पाटनी फायरिंग केस में भी बागपत के दो छात्र गिरफ्तार

बागपत के लोहड्डा व वाजिदपुर के दो छात्रों का नाम अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर फायरिंग करने के मामले में भी सामने आया था। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी कई बड़ी घटनाओं में बागपत के युवकों की संलिप्तता मिल चुकी है।