यूपी के हापुड़ स्थित गढ़ क्षेत्र के एक गांव में घर में अकेली मौजूद 10 वर्षीय बच्ची को एक युवक कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने पास स्थित एक खंडहर में ले गया और बंधक बना मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के विरोध करने पर आरोपी ने चेहरे पर घूंसों से वार कर उसे घायल कर दिया और गला दबाकर हत्या का प्रयास भी किया। बच्ची की तलाश करते हुए परिजन खंडहर पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया। ग्रामीणों ने धुनाई के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

हापुड़ के मोहल्ला निवासी दलित परिवार की गढ़ क्षेत्र के गांव में जमीन व घर है। गुरुवार को परिवार के लोग गेहूं कटाई के लिए गांव स्थित घर गए हुए थे। परिवार के साथ हापुड़ के एक प्राथमिक स्कूल में कक्षा चार की छात्रा भी मौजूद थी। परिवार के सभी लोग दोपहर के समय खेतों पर कटाई करने चले गए। जबकि घर में बच्ची अकेली थी। बच्ची को घर में अकेला देख आरोपी श्रवण राणा निवासी गांव नयागांव इनायतपुर घर में घुस गया। इस दौरान आरोपी कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने बच्ची को गांव के पास स्थित पुरानी सीमेंट की खंडहर फैक्टरी में ले गया। इस दौरान आरोपी ने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे निर्वस्त्र कर दिया। आरोपी ने बच्ची के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

बच्ची को जान से मारने का भी किया प्रयास 
घटना के दौरान बच्ची के विरोध करने पर उसने बच्ची के चेहरे पर घूंसे मारे। बच्ची के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं। बेरहमी से पिटाई कर गला दबाकर उसकी हत्या की भी कोशिश की। दो घंटे से भी अधिक समय तक बच्ची के न मिलने पर परिजन परेशान हो गए। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की। तलाश करते हुए सीमेंट फैक्टरी में पहुंचने पर आरोपी नग्नावस्था और उनकी बेटी बदहवास हालत में मिली। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। बच्ची को बदहवास स्थिति में देखकर परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे, जिन्होंने आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई की। वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

पीड़िता की मां के हाथ की खाई थी रोटी
पीड़ित बच्ची के परिजनों ने बताया कि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने से पहले भी आरोपी उनके घर पहुंचा था। जिसने खाना मांगा। बच्ची की मां ने आरोपी को घर पर खाना भी खिलाया। जिसके बाद वह भी खेत पर चली गईं। पीड़ित किसान का कहना है कि घटना के संबंध में जब उन्होंने आरोपी के भाई से शिकायत की, तो उसने भी अभद्रता करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी श्रवण और उसके भाई सिकंदर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बच्ची को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। - वरूण मिश्रा, सीओ