संभल के कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को गुरुवार दोपहर अचानक तबियत बिगड़ने पर गढ़ क्षेत्र स्थित रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यात्रा के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद उनके सहयोगी तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक परीक्षण करते हुए उनकी स्थिति का मूल्यांकन किया और बाद में बताया कि फिलहाल कोई गंभीर खतरा नहीं है।

जानकारी के मुताबिक आचार्य प्रमोद कृष्णम दिल्ली से संभल की ओर रवाना हुए थे। गढ़मुक्तेश्वर के पास पहुंचते ही सीने में उठे असहज दर्द के कारण उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सा टीम ने कार्डियक चेकअप के साथ अन्य आवश्यक जांचें भी कीं। प्रारंभिक रिपोर्ट्स सामान्य आईं, हालांकि सावधानी के तौर पर डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय निगरानी में रखा।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार चिकित्सकों ने उन्हें आराम करने और लंबे सफर से फिलहाल दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। हालत स्थिर होने पर शाम को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। अस्पताल से निकलते समय आचार्य प्रमोद कृष्णम ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि वह अब बिल्कुल ठीक हैं।