बुढ़ाना। बुढ़ाना-खतौली मार्ग स्थित एक गांव में बाइक पर जा रहे पिता और पुत्री के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की और युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास किया। घटना का वीडियो गांव के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

पुलिस के अनुसार, शाहिद के बेटे की बारात जोला गांव जा रही थी। गांव में डीजे की आवाज के बीच बुढ़ाना-खतौली मार्ग पर बरातियों के वाहन और बस खड़ी थी। इसी दौरान पिता अपनी बेटी के साथ बाइक पर जा रहे थे। उन्होंने बाइक रोककर बरातियों से कहा कि वाहन साइड कर दें।

यह बात बरात में शामिल कुछ युवकों को नागवार गुजरी और उन्होंने पिता-पुत्री पर हमला कर दिया। पिता और बेटी को सड़क पर गिरा दिया गया और युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया।

गांव प्रधान विकास त्यागी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।

सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।