मुजफ्फरनगर। नगर कीर्तन के दौरान रोड साइड से गाड़ी लाने पर विरोध करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी से मारपीट करने के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर कानून का पाठ पढ़ाया।
कुछ दिन पहले शहर में आयोजित नगर कीर्तन के दौरान मुख्य मार्गों पर भीषण जाम लग गया था। शाम के समय कुछ कार सवार अपनी गाड़ी को रोड साइड पर खड़ा करने लगे, जिससे नावल्टी चौराहे पर जाम बन गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामिन अली ने जाम और अव्यवस्था के खिलाफ विरोध किया। विरोध करने पर कार सवारों ने उनके साथ मारपीट कर दी, जिसकी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ।
पुलिस ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तहरीर पर मामला दर्ज किया और फरार चल रहे आरोपी प्रवीण कुमार, निवासी लोनी, गाजियाबाद को गिरफ्तार किया। आरोपी को पकड़कर कानून का पाठ पढ़ाया गया और उसका चालान कर दिया गया। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी।
थाना प्रभारी बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस कार्रवाई जारी है और सभी आरोपी कानून के दायरे में लाए जाएंगे।