मुजफ्फरनगर। कुछ दिनों की हल्की राहत के बाद शहर की हवा एक बार फिर प्रदूषण की गिरफ्त में आ गई है। मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 311 रिकॉर्ड किया गया, जिससे आम लोगों के साथ-साथ अस्थमा व सांस संबंधी रोगियों की दिक्कतें बढ़ गईं।
पिछले पांच दिनों से एक्यूआई 300 से नीचे बना हुआ था। रविवार को वायु गुणवत्ता में खासा सुधार दिखा था और सूचकांक 178 तक पहुंच गया था, लेकिन मंगलवार को अचानक प्रदूषण स्तर में तेज उछाल देखने को मिला।
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी डॉ. गीतेश चंद्रा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों से लेकर शहर के मुख्य इलाकों में धूल कम करने के लिए लगातार पानी का छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों पर कार्रवाई भी जारी है।