मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित हिंदी फिल्म अजय की विशेष स्क्रीनिंग मंगलवार को ग्रांड प्लाज़ा मॉल में आयोजित की गई। इस मौके पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

फिल्म प्रदर्शन में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। भाकियू-अ के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक, समाजसेवी अशोक बालियान, पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सुभाष शर्मा, अशोक बालियान, समाजसेवी सुभाष चौधरी और पूर्व विधायक अशोक कंसल सहित कई व्यक्तित्वों ने फिल्म का अवलोकन किया।

स्क्रीनिंग के दौरान अजय फिल्म के आयोजक अजय स्वरूप अग्रवाल ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत सभी विशिष्ट अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया।