बुढ़ाना। क्षेत्र के गांव बरवाला के निवासी विशेष कुमार ने भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट के पद पर चयन प्राप्त कर अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है। चार भाई-बहनों में सबसे छोटे विशेष कुमार ने कठिन परिश्रम, लगन और दृढ़ संकल्प से यह मुकाम हासिल किया है।
विशेष कुमार के पिता चमन लाल एक किसान हैं। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद विशेष ने शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया। एसडी पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। 2018 में भारतीय नौसेना में शामिल होने का निश्चय किया और एसएसबी परीक्षा उत्तीर्ण कर 2022 में इंडियन नेवल अकादमी में प्रवेश पाया।
केरल के कन्नूर स्थित अकादमी में विशेष ने चार साल की कठिन प्रशिक्षण अवधि पूरी की। 29 नवंबर को पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ, जिसमें उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
गांव लौटने पर परिजन और ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। स्वागत समारोह में राज्य महिला आयोग की सदस्य सपना कश्यप, जिला पंचायत सदस्य सत्येंद्र बालियान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र चौधरी और प्रदीप बालियान भी उपस्थित रहे।