मुजफ्फरनगर। अब मुजफ्फरनगर से हरियाणा के जगाधरी के लिए नई बस सेवा शुरू कर दी गई है। परिवहन निगम की यह बस रोजाना दोपहर 1 बजे यात्रियों को लेकर रवाना होगी और एक तरफ का किराया 196 रुपये निर्धारित किया गया है।

मुजफ्फरनगर से पहले से ही रोडवेज बसें हरियाणा के अंबाला, पानीपत, करनाल समेत अन्य शहरों के लिए उपलब्ध थीं, लेकिन जगाधरी के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं थी। पहले जो बसें जगाधरी जाती थीं, वे पंजाब की ओर जा रही बसों का हिस्सा होती थीं। इनमें तीन बसें चंडीगढ़, एक लुधियाना और एक अमृतसर के लिए थी, और ये सभी बसें यात्रियों को जगाधरी शहर के बाहर ही उतार देती थीं।

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने अब एक नई बस सेवा विशेष रूप से जगाधरी के लिए शुरू की है। यह बस रोजाना दोपहर में मुजफ्फरनगर से रवाना होगी और शाम 5 बजे वापसी करेगी, जिससे साढ़े आठ बजे तक शहर में पहुंच जाएगी।

परिवहन निगम के एआरएम प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं और नई बस सेवा इसी दिशा में एक प्रयास है।