शामली कलेक्ट्रेट परिसर स्थित निबंधक कार्यालय में मंगलवार दोपहर विजिलेंस मेरठ की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। 12 सदस्यीय टीम ने अचानक छापा डालते हुए एआईजी स्टांप रविंद्र मेहता और उनके सहायक अश्वनी कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। यह ऑपरेशन सीओ विजिलेंस आजाद सिंह के नेतृत्व में संचालित किया गया।

जमीन की जांच के नाम पर मांगी गई थी भारी रकम

सूत्रों के अनुसार बधेव गांव के एक किसान ने हाल ही में भूमि क्रय की थी। भूमि सत्यापन की प्रक्रिया आगे बढ़ाने के बदले उससे एक लाख रुपये की मांग की गई। लगातार परेशानियों से जूझ रहे किसान ने मेरठ विजिलेंस यूनिट से इसकी शिकायत की, जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैप बिछाया और दोनों अधिकारियों को मौके पर ही पकड़ा।

पूछताछ में जुटी विजिलेंस, जुटाए जा रहे साक्ष्य

गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस अधिकारी दोनों आरोपियों को आदर्श मंडी थाने ले गए, जहां उनसे रिश्वतखोरी से जुड़े सवालों पर विस्तृत पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले से संबंधित आवश्यक दस्तावेज और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जांच पूर्ण होने के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।