गोरखपुर। टाटा ब्रांड के नाम पर नकली चायपत्ती, नमक और हार्पिक बेचने का मामला सामने आया है। खोराबार थाना पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस अवैध कारोबार का खुलासा किया। पुलिस ने दोनों दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

टाटा कंपनी के जांच अधिकारी शिवम गुप्ता, जो शाहपुर के रहने वाले हैं, ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से खोराबार क्षेत्र और आसपास की दुकानों पर कंपनी के नकली उत्पाद उपलब्ध होने की शिकायतें मिल रही थीं। प्रारंभिक पुष्टि के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद टीम तैयार की गई।

संयुक्त टीम सबसे पहले जंगल सिकरी गांव में स्थित वकील कुमार जायसवाल की विकास जनरल स्टोर पहुंची। तलाशी के दौरान गोदाम से टाटा अग्नि चाय, टाटा प्रीमियम चाय और टाटा नमक के 500 से ज्यादा पैकेट मिले। पैकिंग, सील और बैच नंबर की जांच में ये सभी उत्पाद नकली पाए गए। पुलिस ने मौके पर ही माल को जब्त कर लिया।

इसके बाद टीम सूबा बाजार स्थित मंजू गुप्ता की दुकान पर पहुंची। यहां भी तलाशी में 400 से अधिक नकली पैकेट बरामद हुए, जिनमें हार्पिक, चाय और नमक शामिल थे। इनकी पैकिंग भी असली उत्पादों जैसी ही बनाई गई थी, जिससे उपभोक्ताओं को धोखा देना आसान हो सके।

जांच अधिकारी शिवम गुप्ता ने कहा कि ऐसे नकली खाद्य और घरेलू उत्पाद सीधे लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डालते हैं। कुछ नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह के अनुसार, पूरे मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।