ट्रेनों में टॉयलेट खराब होना आम है, लेकिन हवाई जहाज़ में ऐसी स्थिति बेहद असुविधाजनक साबित होती है। हाल ही में वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की बाली से ब्रिस्बेन जाने वाली उड़ान में यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, जब विमान के सभी शौचालय काम करना बंद कर गए। मजबूर होकर यात्रियों को बोतलों में पेशाब करना पड़ा। यह घटना पिछले हफ्ते की है, जो अब चर्चा में है।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोइंग 737 मैक्स 8 से संचालित इस फ्लाइट में शुरुआती चरण में ही एक टॉयलेट में तकनीकी खराबी आ गई थी, जबकि करीब छह घंटे की यात्रा के दौरान बाकी शौचालय भी बंद हो गए। आखिरी तीन घंटे यात्रियों के लिए बेहद कठिन हो गए। एक बुजुर्ग महिला को सार्वजनिक रूप से पेशाब करना पड़ा, जिससे वह अपमानित महसूस कर रही थीं। यात्रियों ने इस अनुभव को “शर्मनाक और दुखद” बताया।
एयरलाइन ने मांगी माफी
वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने घटना पर खेद जताते हुए प्रभावित यात्रियों से माफी मांगी है। कंपनी ने इस असामान्य परिस्थिति को संभालने के लिए क्रू की सराहना की और प्रभावित यात्रियों को फ्लाइट क्रेडिट देने का भरोसा दिया। एयरलाइन ने बयान में कहा कि उड़ान के दौरान तकनीकी समस्या के कारण टॉयलेट सेवाएं प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।