उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड-3 के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन आगामी 29 जून 2024 (शनिवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य के चुनिंदा 21 जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में कराई जाएगी।
परीक्षा का समय, पैटर्न और नेगेटिव मार्किंग
परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी। यह ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा होगी, जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। उत्तर देने के लिए कुल 120 मिनट (2 घंटे) का समय मिलेगा। प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में हो सकता है।
परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है। किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने या एक से अधिक विकल्प चुनने पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। ऐसे में उम्मीदवारों को जवाब देते समय विशेष सतर्कता बरतनी होगी।
किन जिलों में होगी परीक्षा
यह भर्ती परीक्षा प्रदेश के 21 जिलों में आयोजित की जाएगी। प्रमुख जिलों में शामिल हैं:
लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, आजमगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, अंबेडकर नगर, अयोध्या, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी और बुलंदशहर।
अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश
परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को कुछ अनिवार्य दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा:
- परीक्षा केंद्र पर कम से कम 1 घंटे पहले रिपोर्ट करें ताकि प्रवेश प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके।
- एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है, बिना इनके प्रवेश नहीं मिलेगा।
- आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, एडमिट कार्ड की प्रति, और पहचान पत्र की फोटोकॉपी साथ रखें।
- मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, ईयरफोन, पेन ड्राइव या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान लाना सख्त वर्जित है।
- किताबें, नोट्स या नकल सामग्री लाने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
- सादे और हल्के वस्त्र पहनें, जिनमें जेब या धातु की वस्तुएं न हों।
- परीक्षा के दौरान अनुशासनहीनता, बातचीत या अन्य अनुचित गतिविधियों पर उम्मीदवार को परीक्षा से निष्कासित किया जा सकता है।
परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी, जैसे एडमिट कार्ड डाउनलोड, परीक्षा केंद्र का पता और अन्य दिशानिर्देश, अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
Read News: कर्ज और जिम्मेदारियों के बीच बनीं आत्मनिर्भर, पुष्पा देवी बनीं प्रेरणा की मिसाल