Toyota Yaris का उत्पादन हुआ बंद, इसकी जगह कंपनी लाएगी नई मॉडल टोयोट यारिस कंपनी की भारतीय लाइनअप में सबसे कम बिकने वाली मॉडल थी, खबर है कि कंपनी ने इसका उत्पादन बंद कर दिया है। टोयोट यारिस की जगह पर कंपनी रिबैज मारुति सियाज को लाने वाली है जिसे बेल्टा नाम से लाया जाएगा। टोयोटा बेल्टा को अगस्त के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है, वहीं तब तक यारिस की बिक्री जारी रखेगी। बताया जा रहा है कि भले ही यारिस का उत्पादन बंद कर दिया गया है लेकिन डीलरशिप के पास यह कार स्टॉक में मौजूद है। कंपनी के डीलरशिप तब तक इसकी बिक्री जारी रखेंगे जब तक इसके स्टॉक खत्म नहीं हो जाते हैं। टोयोटा कम बिक्री की वजह से इस सेडान को बंद करना चाहती है और इसकी जगह पर नया मॉडल लाना चाहती है।