मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट पांच घंटे अटकी, पंखे में मिली घास

मुंबई से बैंकॉक जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI2354 को 25 जून को तकनीकी कारणों से पांच घंटे से अधिक समय तक रोकना पड़ा। विमान के बाएं पंख के नीचे घास फंसी हुई मिलने के बाद उड़ान को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया। एयर इंडिया के अनुसार, स्थिति की तुरंत जांच की गई और आवश्यक निरीक्षण के बाद विमान को उड़ान के लिए फिट घोषित कर दिया गया।

हालांकि, एयरलाइन ने यह स्पष्ट नहीं किया कि विमान में कितने यात्री और चालक दल सवार थे, विमान का मॉडल क्या था, या यह उड़ान कितने समय तक विलंबित रही।

एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि क्रू की ड्यूटी सीमा समाप्त होने के कारण उड़ान तत्काल रवाना नहीं हो सकी और वैकल्पिक स्टाफ की व्यवस्था की गई। इस बीच यात्रियों को विमान से उतारकर एयरपोर्ट पर जलपान की सुविधा दी गई।

घटना की जांच के लिए मुंबई एयरपोर्ट के ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसी को निर्देश दिए गए हैं, और इसकी सूचना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को भी भेजी गई है। एयरलाइन ने यह भी कहा कि घास कैसे और कहां से आई, इसका स्रोत अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब डीजीसीए देश के प्रमुख हवाई अड्डों पर अपनी निगरानी के दौरान एयरलाइनों और ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियों में नियमित खामियों को उजागर कर चुका है। हाल ही में DGCA ने कहा था कि उड़ान संचालन, सुरक्षा प्रोटोकॉल और रखरखाव से जुड़ी व्यवस्थाओं में कई जगहों पर सुधार की आवश्यकता है।

Read News: ओवरटेक के दौरान डंपर की चपेट में आई बाइक, दो युवकों की दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here