बाड़मेर में पानी की टंकी से एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद

जोधपुर/बाड़मेर | राजस्थान के बाड़मेर ज़िले के शिव थाना क्षेत्र स्थित उण्डू गांव में मंगलवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए। पति, पत्नी और उनके दो नाबालिग बेटों के शव घर के पास खेत में बनी पानी की टंकी में मिले हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को टंकी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान शिवलाल (35), उनकी पत्नी कविता (32) और उनके दोनों बेटों रामदेव (9) और बजरंग (8) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

घटना की जानकारी तब मिली जब मंगलवार दोपहर से ही शिवलाल और कविता के मोबाइल फोन बंद आने लगे। परिवार वालों ने जब संपर्क न होने पर एक मजदूर को उनके घर भेजा तो वहां कोई दिखाई नहीं दिया। इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की, तो घर के बाहर खेत में बनी पानी की टंकी में चारों के शव तैरते मिले।

घटना के बाद गांव में शोक की लहर है। मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम को बुलाया गया है ताकि वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर मामले की तह तक पहुंचा जा सके। पुलिस ने कविता के पीहर परिवार को भी घटना की सूचना दे दी है। वहीं, मृतक शिवलाल के माता-पिता घटना के समय गांव में मौजूद नहीं थे। पिता बाड़मेर और मां छोटे बेटे के यहां गई हुई थीं।

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Read News: 12% जीएसटी स्लैब हटाने की तैयारी, आम आदमी को मिल सकती है बड़ी राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here