मधेपुरा में पत्नी ने की पति की हत्या, प्रेम-प्रसंग की आशंका

मधेपुरा जिला अंतर्गत भर्राही थाना क्षेत्र के बूढ़ी गांव में मंगलवार रात एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि पत्नी ने गला रेतकर पति की जान ले ली। मृतक की पहचान 24 वर्षीय रंजीत राम के रूप में हुई है। युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में घर में फंदे से लटका मिला। गले में फंदा लगा हुआ था और कनपटी से खून बह रहा था।

पुलिस को संदेह है कि पत्नी ने हत्या के बाद शव को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। महिला ने वह साड़ी, जो उसने रात में पहनी थी, उसी से शव को फंदे पर लटका दिया। इसके अलावा मोबाइल साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से महिला ने अपना फोन भी तोड़ दिया, हालांकि सिमकार्ड ससुरालवालों के पास से बरामद हुआ है, जिसे पुलिस को सौंपने की बात कही गई है।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अनुसार, आरोपी पत्नी सविता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक की मां किरण देवी ने बताया कि मंगलवार को दंपती के बीच विवाद हुआ था। रात करीब दो बजे सविता के रोने की आवाज सुनकर वह कमरे में पहुंचीं तो देखा कि बहू, रंजीत को फंदे से उतारकर बरामदे में लाई थी। मृतक की गर्दन और कनपटी पर कटने के गहरे निशान थे।

सविता का कहना है कि फंदा काटने के दौरान दबिया से जख्म हो गया। तीन साल पहले रंजीत की शादी सुपौल जिले के गिरधरपट्टी गांव निवासी सविता देवी से हुई थी। दोनों की कोई संतान नहीं थी।

परिजनों का आरोप है कि सविता के मायके में किसी अन्य युवक से संबंध थे, जिससे अक्सर पति-पत्नी के बीच तनाव रहता था। मृतक के मामा दिनेश राम ने बताया कि शादी के बाद सविता अधिकांश समय मायके में ही रहती थी। कुछ महीने पहले रंजीत अपनी पत्नी को लाने गया था, लेकिन उसके ससुर ने उसे बहला-फुसलाकर पंजाब भेज दिया और वहां एक व्यक्ति के पास 10 हजार रुपये में बंधक बनवा दिया था। बाद में रंजीत को परिजनों ने वापस लाया।

16 जून को रंजीत सविता को मायके से घर लाया था और एक दिन बाद ही उसकी हत्या हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। meanwhile, सविता के मायके में कोई नहीं मिला, बताया गया कि सभी मधेपुरा गए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read News: पुणे में भीषण सड़क हादसा, कार और पिकअप की टक्कर में 8 की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here