दिल्ली के लाजपत नगर क्षेत्र से एक बेहद सनसनीखेज दोहरा हत्याकांड सामने आया है, जिसने इलाके को हिलाकर रख दिया। बुधवार सुबह एक महिला और उसके किशोर बेटे के शव उनके घर से बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों की हत्या उनके ही घर में काम करने वाले नौकर ने की है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
रात में हुई वारदात, सुबह खुला राज
घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। मृतकों की पहचान 42 वर्षीय रुचिका और उनके 14 वर्षीय पुत्र कृष के रूप में हुई है। जब महिला के पति देर रात घर लौटे, तो उन्होंने घर का मुख्य दरवाजा बाहर से बंद पाया। कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद भीतर का दृश्य बेहद दिल दहला देने वाला था।
कमरे में फैला था खून, नौकर पर शक गहराया
रुचिका का शव बेडरूम में और बेटा कृष का शव बाथरूम में खून से लथपथ पाया गया। दोनों की निर्मम हत्या धारदार हथियार से की गई थी। घटनास्थल से यह प्रतीत होता है कि वारदात को सोच-समझकर अंजाम दिया गया है। प्रारंभिक जांच में नौकर पर शक गहराया, जो घटना के बाद से फरार था।
गुस्से में की हत्या, आरोपी ने किया कबूलनामा
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी घरेलू सहायक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि कुछ बातों को लेकर मालकिन द्वारा डांटे जाने पर वह उग्र हो गया और क्रोध में आकर महिला और उनके बेटे की हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और फरार हो गया।
फॉरेंसिक टीम और CCTV से जुटाए जा रहे सुराग
पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया और साक्ष्य एकत्र किए। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच जारी है।
इलाके में भय का माहौल
इस जघन्य हत्या ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय निवासी स्तब्ध हैं कि एक भरोसेमंद नौकर घर के अंदर इतनी खौफनाक वारदात को अंजाम दे सकता है।
Read News: बिहार में मतदाता सूची संशोधन पर मचा सियासी घमासान, ओवैसी और विपक्ष ने उठाए सवाल