न्यूयॉर्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी एस्ट्रोनॉमर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी बायरन ने हाल ही में सामने आए एक वीडियो के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वीडियो में बायरन और कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट को बोस्टन में आयोजित कोल्डप्ले के एक कॉन्सर्ट के दौरान ‘किस कैम’ पर साथ देखा गया, जिससे सोशल मीडिया पर तमाम अटकलें शुरू हो गईं।
वीडियो के वायरल होने के बाद कंपनी और बायरन पर सार्वजनिक दबाव तेजी से बढ़ा, जिसके चलते उन्होंने सीईओ पद से हटने का निर्णय लिया। वीडियो में दोनों को कैमरे से बचने की कोशिश करते हुए नज़दीक देखा गया था, जिससे उनके बीच रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं। मंच पर मौजूद कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन ने भी इस दृश्य पर टिप्पणी करते हुए कहा कि या तो उनका कोई रिश्ता है या फिर वे बहुत झिझक रहे हैं।
कंपनी की प्रतिक्रिया और जांच प्रक्रिया
एस्ट्रोनॉमर ने शनिवार को एक बयान जारी कर बायरन के इस्तीफे की पुष्टि की। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इससे पहले, उन्हें छुट्टी पर भेजा गया था और अंतरिम सीईओ की नियुक्ति की गई थी। बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि वीडियो में नजर आ रही महिला कंपनी की वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ह्यूमन रिसोर्सेज एलिसा स्टोडर्ड नहीं थीं, जैसा कि कई ऑनलाइन दावों में कहा जा रहा था। कंपनी ने घटना की आंतरिक जांच शुरू करने के साथ ही अपने आचार संहिता के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।
कंपनी और व्यक्तिगत पक्ष
एंडी बायरन ने जुलाई 2023 में एस्ट्रोनॉमर के सीईओ का पद संभाला था। यह कंपनी डेटा वर्कफ्लो मैनेजमेंट के लिए लोकप्रिय प्लेटफॉर्म Apache Airflow पर आधारित अपने प्रमुख उत्पाद ‘एस्ट्रो’ के लिए जानी जाती है। क्रिस्टिन कैबोट नवंबर 2024 में बतौर चीफ पीपल ऑफिसर कंपनी में शामिल हुई थीं। दोनों ने अब तक इस प्रकरण पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कंपनी की अनुमानित वैल्यू लगभग 11 लाख करोड़ रुपये बताई जाती है, जो वैश्विक स्तर पर डेटा प्रबंधन सेवाएं प्रदान करती है। घटना के बाद बायरन की पत्नी मेगन केरिगन बायरन ने सोशल मीडिया से अपना उपनाम ‘Byron’ हटा दिया है और अपना फेसबुक अकाउंट भी डिलीट कर दिया है, जिसमें पहले पारिवारिक तस्वीरें मौजूद थीं।