शेयर बाजार में कुछ कंपनियां निवेशकों के लिए सोने जैसी साबित होती हैं, और ऐसी ही एक कंपनी है Cupid Limited, जो कंडोम और हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स बनाती है। पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को इतना शानदार रिटर्न दिया कि बाजार के कई बड़े शेयर भी पीछे रह गए।

शेयर प्रदर्शन
पिछले 12 महीनों में Cupid Limited के शेयर लगभग 441% तक बढ़ चुके हैं। इसका मतलब यह है कि अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इसमें निवेश किया होता, तो उसकी राशि चार गुना से भी अधिक हो जाती। 9 जनवरी को कंपनी का शेयर 424 रुपये पर बंद हुआ। हाल ही में एक महीने में शेयर ने लगभग 11% और पिछले छह महीनों में करीब 288% का रिटर्न दिया। लंबी अवधि में देखें तो पिछले पांच सालों में इस शेयर में 3440% की बढ़त दर्ज की गई है।

कंपनी की ताकत
Cupid Limited केवल कंडोम तक सीमित नहीं है। यह मेल और फीमेल कंडोम के अलावा वॉटर-बेस्ड लुब्रिकेंट जेली और IVD किट भी बनाती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बहुत बड़ी है और यह उत्पाद भारत और विदेश दोनों जगह सप्लाई करती है। मजबूत बिजनेस मॉडल और वैश्विक स्तर पर पहचान ने कंपनी को तेजी से बढ़ने में मदद की है।

निवेशकों के लिए खुशखबरी
कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने पर विचार कर रही है। इसके लिए 29 जनवरी को बोर्ड मीटिंग होने वाली है। अगर बोनस शेयर का ऐलान होता है, तो इससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ सकता है और शेयर में आगे हलचल देखने को मिल सकती है।

कंपनी का सफर
Cupid Limited की शुरुआत 1993 में महाराष्ट्र में हुई थी, तब इसका नाम Cupid Rubbers Limited था। शुरू में यह केवल मेल कंडोम बनाती थी, लेकिन बाद में फीमेल कंडोम और लुब्रिकेंट जेली जैसे प्रोडक्ट्स शामिल किए गए। 1998 में कंपनी को पहला एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला, जिसने इसके वैश्विक सफर की नींव रखी। तकनीक और मशीनरी में निवेश के बाद उत्पादन क्षमता में बड़ा इजाफा हुआ। Cupid के प्रोडक्ट्स अब न सिर्फ भारत में, बल्कि कई देशों में निर्यात किए जाते हैं। फीमेल कंडोम के सेगमेंट में कंपनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। 2010 में दक्षिण अफ्रीका से मिला बड़ा ऑर्डर कंपनी के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

कंपनी का नेतृत्व
Cupid Limited के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य कुमार हलवासिया हैं, जिन्होंने अमेरिका की Fordham University से ग्लोबल फाइनेंस में मास्टर्स किया है। उनके नेतृत्व में कंपनी ने तेजी से ग्रोथ दर्ज की और शेयर बाजार में निवेशकों की पसंद बन गई।

निवेशकों के लिए संदेश
Cupid Limited इस बात की मिसाल बन चुकी है कि अलग सेक्टर में काम करने वाली कंपनियां भी शानदार रिटर्न दे सकती हैं। हालांकि, शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ आता है, लेकिन इस कंपनी ने निवेशकों को उम्मीद और आकर्षक लाभ दोनों ही दिए हैं।