डॉलर मज़बूत, तनाव कम- सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। कमजोर वैश्विक मांग और स्टॉकिस्टों की लगातार बिकवाली के चलते 24 कैरेट सोने की कीमत ₹200 घटकर ₹98,670 प्रति 10 ग्राम रह गई। इससे पहले बुधवार को यह दर ₹500 की गिरावट के साथ ₹98,870 प्रति 10 ग्राम रही थी।

99.5% शुद्धता वाले सोने का मूल्य भी ₹200 घटकर ₹98,200 प्रति 10 ग्राम (सभी करों समेत) पर पहुंच गया, जबकि एक दिन पहले यह ₹98,400 पर बंद हुआ था। चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली, जहां इसकी कीमत ₹500 कम होकर ₹1,10,500 प्रति किलोग्राम हो गई। बुधवार को यह ₹1,11,000 प्रति किलोग्राम थी।

वैश्विक बाजार में भी दबाव

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में नरमी देखी गई। हाजिर सोना $21.55 या 0.64% गिरकर $3,326.05 प्रति औंस पर आ गया। हाजिर चांदी भी 0.11% की गिरावट के साथ $37.86 प्रति औंस पर पहुंच गई।

कोटक सिक्योरिटीज़ की एवीपी (जिंस शोध) कायनात चैनवाला के अनुसार, अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों—जैसे खुदरा बिक्री, रोजगार रिपोर्ट और फेडरल रिजर्व अधिकारियों के वक्तव्यों—से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिससे कीमतों पर दबाव बना।

अमेरिका-चीन तनाव में कमी से सोने की मांग घटी

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने कहा कि अमेरिका द्वारा एआई चिप्स पर प्रतिबंध हटाने और चीन के साथ तनाव में कमी के संकेत के बाद सोने की सेफ हेवन मांग कमजोर पड़ी है। साथ ही, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर दिए गए संकेतों से भी निवेशकों का रुझान सोने से हटा है।

हालांकि मेहता ने यह भी जोड़ा कि अमेरिका द्वारा मैक्सिको और यूरोपीय संघ पर 30% तक के संभावित टैरिफ की वजह से अनिश्चितता बनी हुई है, जो कीमतों को पूरी तरह गिरने से रोक रही है।

एलकेपी सिक्योरिटीज़ के जतीन त्रिवेदी ने बताया कि अमेरिका में महंगाई के अपेक्षा से अधिक आंकड़े आने के बाद डॉलर इंडेक्स मज़बूत हुआ है, जिससे सोने की कीमतें $3,330 प्रति औंस से नीचे कारोबार कर रही हैं। इसने फेड की ओर से ब्याज दरों में तत्काल कटौती की उम्मीदों को कम कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here