कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा की कानूनी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्रिटेन में रह रहे डिफेंस डीलर संजय भंडारी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वाड्रा को आरोपी बनाते हुए नई चार्जशीट दाखिल की है। यह आरोप पत्र दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में प्रस्तुत किया गया है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में वाड्रा का बयान ईडी ने जुलाई माह में PMLA के तहत दर्ज किया था।

दूसरी चार्जशीट से बढ़ी कानूनी घेरा

यह मामला वाड्रा के खिलाफ दाखिल किया गया दूसरा आरोप पत्र है। इससे पहले जुलाई में ईडी ने हरियाणा के शिकोहपुर में भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन पर चार्जशीट दायर की थी। इसके साथ ही ईडी, भंडारी प्रकरण में भी वाड्रा से कई बार पूछताछ कर चुकी है।

भगोड़ा घोषित हो चुका है संजय भंडारी

डिफेंस डीलर संजय भंडारी को बीते जुलाई में दिल्ली की अदालत भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित कर चुकी है। वर्ष 2016 में आयकर विभाग की छापेमारी के बाद भंडारी देश छोड़कर लंदन भाग गया था। भारत सरकार द्वारा उसके प्रत्यर्पण की मांग की गई, लेकिन यूके अदालत ने इसे खारिज कर दिया।

भंडारी-वाड्रा कनेक्शन की जांच

ईडी ने फरवरी 2017 में भंडारी के खिलाफ पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था। यह कार्रवाई आयकर विभाग की ओर से 2015 के ब्लैक मनी एक्ट में दायर चार्जशीट के आधार पर की गई थी। जांच एजेंसी इससे पहले भी भंडारी पर दो आरोप पत्र दायर कर चुकी है और लंदन स्थित एक संपत्ति के सिलसिले में भंडारी और वाड्रा के संभावित संबंधों की जांच कर रही है।
वाड्रा ने इस मामले में किसी भी प्रकार की प्रत्यक्ष या परोक्ष संपत्ति रखने से स्पष्ट इंकार किया है।