टेस्ला के शेयरों में जबरदस्त तेजी ने कंपनी के सीईओ एलन मस्क की दौलत को ऐतिहासिक स्तर पर पहुंचा दिया है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ पहली बार 500 अरब डॉलर के आंकड़े को छूती दिखाई दी। हालांकि शेयर बाजार बंद होने के बाद यह रकम थोड़ी घटी और 499.1 अरब डॉलर पर आ गई, लेकिन वे अब भी इस स्तर के बेहद करीब हैं।

मस्क इससे पहले 300 अरब और 400 अरब डॉलर की नेटवर्थ पार करने वाले भी दुनिया के पहले इंसान रहे हैं। अभी तक केवल दो लोग ही 300 अरब डॉलर की संपत्ति तक पहुंच पाए हैं—एलन मस्क और ओरेकल के संस्थापक लैरी एलिसन।

बुधवार को मस्क की संपत्ति में 8.3 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फोर्ब्स के आंकड़े बताते हैं कि साल 2020 में जहां उनकी कुल दौलत महज 25 अरब डॉलर थी, वहीं पांच साल में इसमें करीब 20 गुना वृद्धि हो चुकी है।

शेयर बाजार में तेजी की वजह
बुधवार को टेस्ला के शेयरों में 3.31 फीसदी की छलांग लगी और यह 459.46 डॉलर पर बंद हुए। कारोबारी सत्र के दौरान यह 462.29 डॉलर तक पहुंच गया। विशेषज्ञों का अनुमान है कि जल्द ही टेस्ला का शेयर 500 डॉलर का स्तर पार कर सकता है। मौजूदा साल में अब तक कंपनी के शेयरों में 21 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।

रिकॉर्ड बताते हैं कि अप्रैल में टेस्ला का शेयर 221.86 डॉलर पर था और तब से अब तक इसमें 100 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज हो चुका है।