खराब मौसम ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की भूटान यात्रा पर रोक लगा दी है। वित्त मंत्री को पड़ोसी देश भूटान के साथ आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर जाना था। वह गुरुवार को भारत से रवाना हुई थीं, लेकिन पारो में खराब मौसम के चलते उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पारो में प्रतिकूल मौसम की वजह से प्रतिनिधिमंडल की यात्रा पूरी नहीं हो सकी। सीतारमण इस दौरे में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग की ओर से भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही थीं।
गुरुवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, अपने दौरे के पहले दिन वित्त मंत्री ऐतिहासिक सांगचेन चोखोर मठ का दौरा करने वाली थीं, जिसकी स्थापना वर्ष 1765 में हुई थी। इस मठ में बौद्ध अध्ययन में लगे 100 से अधिक भिक्षु निवास करते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होने पर इस यात्रा को पुनर्निर्धारित किया जा सकता है, ताकि भारत-भूटान के द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग को और आगे बढ़ाया जा सके।