आम बजट के बीच देश में आज से कई नियमों में बदलाव किया गया है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ने वाला है। इसमें वाणिज्यिक सिलिंडर से लेकर कार और बैंकिंग लेनदेन में बदलाव किया है। देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी कारों के दाम बढ़ाकर ग्राहकों को झटका दिया है। मारुति ने अलग-अलग मॉडल की कारों की कीमत 32,500 रुपये तक बढ़ा दी है।
वाणिज्यिक सिलिंडर 7 रुपये सस्ता
शनिवार से वाणिज्यिक सिलिंडर के दाम भी कम हो गए। 19 किलो वाला वाणिज्यिक सिलिंडर अब 7 रुपये सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 7 रुपये घटकर 1797 हो गईं। पहले ये 1804 में मिल रहा था। कोलकाता में यह 4 रुपए घटकर 1907 में मिल रहा है, पहले इसकी कीमत 1911 रुपये थे। मुंबई में 1756 रुपये से घटकर 1749.50 रुपये हो गया है। वहीं, चेन्नई में 1959.50 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 14.2 किलो के घरेलू सिलिंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
विमान ईंधन की कीमतों में बदलाव
एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में भी 1 फरवरी से कुछ बदलाव किए गए हैं। 5078.25 रुपये महंगा होकर 95,533.72 रुपये प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है। हालांकि हर महीने तेल कंपनियां एटीएफ की कीमतों में बदलाव करती हैं। फ्लाइट से सफर करने वालों पर इसका असर पड़ेगा।
स्पेशल कैरेक्टर वाली आईडी नहीं चलेगी
यूपीआई लेनदेने के नियमों में बदलाव किया गया है। नए नियमों के मुताबिक, ऐसे सभी यूपीआई ट्रांजेक्शन जिनकी आईडी में '@*&%$' जैसे स्पेशल कैरेक्टर्स का इस्तेमाल हुआ हो, वो निरस्त कर दी गई है।
एटीएम निकासी में बदलाव
कोटक महिंद्रा बैंक ने सर्विस चार्ज सहित कुछ चीजों के सर्विस चार्ज में वृद्धि की है। यह बदलाव खास तौर पर 811 बचत खाता धारकों पर लागू होगा। कोटक बैंक अपने डेबिट कार्ड धारकों के लिए निशुल्क एटीएम निकासी की सीमा में बदलाव किया है। बैंक ने इस बदलाव की जानकारी अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए दी है।