गौतम अडानी ने सुनाया डायमंड ट्रेडिंग से हुई पहली कमाई का किस्सा

जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की तरफ से आयोजित इंडिया जेम एंड ज्वैलरी अवार्ड के 51वें एडिशन का आयोजन जयपुर में किया गया, जिसमें अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी साथ में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा भी शामिल हुए. गौतम अडानी ने सभा को संबोधित करते हुए भारत की अर्थव्यवस्था और वैश्विक प्रतिष्ठा को आकार देने में रत्न एवं आभूषण उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया.

गौतम अडानी ने कही ये बात

उन्होंने कहा कि ज्वैलरी इंडस्ट्री एक पावर हाउस है, जो करीब 50 लाख लोगों को रोजगार देती है. ये IT सेक्टर के बराबर है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि जेम्स एंड ज्वैलरी के एक्सपोर्ट में आई 14% की गिरावट पर चिंता करने की जरूरत है. इस पर काम करना होगा. लैब में बने डायमंड साइंटिफिक इनोवेशन से मार्केट डिसरप्टर बन गए हैं. अमेरिका ने इन्हें नेचुरल डायमंड जैसी मान्यता दे दी है. इनकी लागत नेचुरल डायमंड से कम होती है. ये भविष्य का हीरा है, जिसे हमें स्वीकार करना होगा.

जब अडानी को मिला अपना पहला कमीशन

अडानी ने कहा कि ज्वैलरी के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग में बड़ा बदलाव होने वाला है. इसमें यथास्थिति को तोड़ना होगा, तभी सफलता मिलेगी. गौतम अडानी ने अपने करियर से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि यह उन दिनों की बात है जब वह डायमंड ट्रेडिंग में एंटरप्रेन्योर बनने की शुरुआत कर रहे थे. तब वह उनका पहला कदम था. जापानी क्लाइंट के साथ डील में उन्हें 10,000 रुपए का पहला कमीशन मिला था. भविष्य उनका है जो आज की लिमिट को कल का स्टार्टिंग प्वाइंट समझते हैं.

अडानी ने धारावी प्रोजेक्ट्स पर कही ये बात

हमने एयरपोर्ट से लेकर स्लम रीडेवलमेंट में संभावनाओं को देखा है. मेरे लिए धारावी सिर्फ स्लम रीडेवलमेंट नहीं है. ये सस्टेनेबल भविष्य की ओर लिया गया फैसला है. ये लाखों लोगों को गरिमामय जीवन का मौका देगा. आज हम देश के सबसे बड़े सोलर पैनल मैन्युफैक्चरर हैं, साथ ही एक ही स्थान पर दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट बनाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here