नई दिल्ली। शहीद दिवस के अवसर पर राजघाट स्थित महात्मा गांधी स्मृति स्थल पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात परामर्श जारी किया है। कार्यक्रम में कई वीवीआईपी के पहुंचने की संभावना को ध्यान में रखते हुए मध्य दिल्ली में सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन को और सख्त किया गया है।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, जरूरत पड़ने पर ITO चौराहा, दिल्ली गेट, गुरु नानक चौक, शांतिवन चौक, राजघाट डीटीसी डिपो और IP फ्लाईओवर समेत आसपास के प्रमुख मार्गों पर यातायात को मोड़ा या नियंत्रित किया जा सकता है। इसका उद्देश्य कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इन समय और रास्तों पर रहेगा असर

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुछ प्रमुख सड़कों पर आवाजाही सीमित या परिवर्तित की जा सकती है। इनमें प्रमुख रूप से ये मार्ग शामिल रहेंगे:

  • ITO चौराहे से दिल्ली गेट की ओर जाने वाला BSZ मार्ग

  • शांतिवन चौक से IP फ्लाईओवर

  • दिल्ली गेट से NS मार्ग की ओर जाने वाली आसफ अली रोड

  • शांतिवन चौक से निषाद राज मार्ग

  • गुरु नानक चौक से रणजीत सिंह फ्लाईओवर

  • राजघाट DTC डिपो से रिंग रोड बाइपास

यात्रियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और जहां संभव हो मेट्रो व बस जैसी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं का उपयोग करें। वाहनों की पार्किंग केवल निर्धारित स्थलों पर ही करें और सड़क किनारे वाहन खड़ा न करें, ताकि जाम की स्थिति न बने। किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत 112 पर देने को भी कहा गया है।

दिल्ली पुलिस ने चोरी की 20 लाख की ज्वेलरी की बरामद

इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए करीब 20 लाख रुपये मूल्य के चोरी हुए गहनों को बरामद किया है। यह मामला 22 जनवरी को कश्मीरी गेट मेट्रो थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया था।

शिकायतकर्ता ने बताया था कि चोरी हुए बैग में सोने के आभूषण और अन्य कीमती वस्तुएं रखी थीं। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की और कार्रवाई करते हुए चोरी का खुलासा कर दिया।