नई दिल्ली। हफ्ते की शुरुआत में ही सोने और चांदी के दामों में तेज गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार, 27 अक्टूबर की सुबह की शुरुआती कारोबार में दोनों कीमती धातुओं के भाव लगातार नीचे जा रहे हैं। दिवाली के बाद से सोना और चांदी दोनों ही कमजोर रुख दिखा रहे हैं।

सुबह 9:44 बजे तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 24 कैरेट सोने का भाव 1,583 रुपये घटकर 1,21,868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान सोने का न्यूनतम स्तर 1,21,825 रुपये और अधिकतम स्तर 1,22,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

वहीं, चांदी के दामों में भी भारी गिरावट देखी गई। सुबह 9:47 बजे एक किलो चांदी की कीमत 2,027 रुपये घटकर 1,45,443 रुपये रह गई। कारोबार के दौरान इसका न्यूनतम स्तर 1,42,910 रुपये और अधिकतम स्तर 1,46,728 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया।

विभिन्न शहरों में सोने-चांदी के भाव (रुपये में):

शहरसोना (10 ग्राम)चांदी (1 किलो)
पटना₹1,22,110₹1,45,930
जयपुर₹1,22,170₹1,45,980
कानपुर₹1,22,220₹1,46,030
लखनऊ₹1,22,300₹1,46,190
भोपाल₹1,22,400₹1,46,310
इंदौर₹1,22,400₹1,46,310
चंडीगढ़₹1,22,270₹1,46,160
रायपुर₹1,22,220₹1,46,100


राज्यों में देखें तो पटना में सोने का भाव सबसे कम ₹1,22,110 प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया, जबकि भोपाल और इंदौर में यह सबसे अधिक ₹1,22,400 प्रति 10 ग्राम रहा। इसी तरह चांदी की कीमत भी पटना में सबसे कम ₹1,45,930 प्रति किलो और भोपाल-इंदौर में सबसे ज्यादा ₹1,46,310 प्रति किलो दर्ज की गई।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, डॉलर इंडेक्स की मजबूती और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कमजोर मांग के कारण घरेलू बाजार में दामों पर दबाव बना हुआ है।