सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेज बढ़ोतरी देखी गई। सोना 1,300 रुपये की तेजी के साथ 1,25,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में 2,460 रुपये का इजाफा हुआ और यह 1,55,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने की तेजी के पीछे कारण
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका की कमजोर आर्थिक स्थिति और डॉलर की गिरती कीमतों के कारण निवेशक सोने को सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी विशेषज्ञ सौमिल गांधी के अनुसार, फेडरल रिजर्व की अगली बैठक में ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं ने भी सोने की कीमतों को सहारा दिया है।

चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी
पिछले शुक्रवार को चांदी की कीमत 1,53,300 रुपये प्रति किलो थी, जो अब बढ़कर 1,55,760 रुपये हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर
वैश्विक बाजार में भी कीमती धातुओं की कीमतें बढ़ीं। हाजिर सोना 2.08% की तेजी के साथ 4,082.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी में 3.30% का इजाफा हुआ और यह 49.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गई।

आगे की दिशा
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी का कहना है कि अमेरिकी सरकार के कामकाज फिर से शुरू होने और डॉलर में कमजोरी के संकेतों ने बाजार में सकारात्मक माहौल बनाया है। निवेशकों की निगाहें अब अमेरिका और भारत में महंगाई संबंधी आंकड़ों पर हैं, जो आने वाले दिनों में बाजार की दिशा तय करेंगे।