नई दिल्ली। कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी का सिलसिला 21 जनवरी 2026 को भी जारी रहा। 2025 में रिकॉर्ड उछाल के बाद, नए साल में भी सोना और चांदी निवेश के मामले में शेयर बाजार के कई विकल्पों से बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। जिन निवेशकों ने बीते वर्ष इन धातुओं में पैसा लगाया था, उन्हें अब अच्छा रिटर्न मिल चुका है।

हालांकि यह बढ़त निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, लेकिन आम ग्राहकों और सर्राफा कारोबारियों के लिए यह चिंता का कारण बनती जा रही है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रीनलैंड को लेकर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव ने सुरक्षित निवेश की मांग बढ़ा दी है, जिससे सोने-चांदी की कीमतों को सहारा मिला है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती

मंगलवार रात कॉमेक्स पर सोना 4,748.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 94.160 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। बुधवार को इसमें और तेजी आई और सोना बढ़कर 4,787.40 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 94.890 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई।

एमसीएक्स पर घरेलू भाव

भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 21 जनवरी को सोना 3,23,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,50,560 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई।

महंगाई से ग्राहकों की जेब पर असर

तेजी से बढ़ती कीमतों के कारण सोना-चांदी अब आम लोगों की पहुंच से दूर होती जा रही हैं। महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ता अब गहनों की खरीद को लेकर सतर्क हो गए हैं। कई परिवारों ने अपने खरीदारी के प्लान टाल दिए हैं या बजट घटा दिया है। इसका असर सर्राफा कारोबार पर भी दिखने लगा है। व्यापारियों को डर है कि शादी-विवाह के सीजन में इस बार बिक्री कमजोर रह सकती है।

दिल्ली में ताजा रेट

दिल्ली सर्राफा बाजार में

  • 24 कैरेट सोना: ₹1,49,920 प्रति 10 ग्राम

  • 22 कैरेट सोना: ₹1,37,460 प्रति 10 ग्राम

  • 18 कैरेट सोना: ₹1,12,480 प्रति 10 ग्राम

  • चांदी: ₹3,20,100 प्रति किलो