नई दिल्ली। राजधानी के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहने वाली है। दिल्ली जल बोर्ड (DJB) भूमिगत जलाशयों (UGR) और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की वार्षिक सफाई व रखरखाव का काम करेगा, जिसके चलते कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति अस्थायी रूप से रोकी जाएगी।

इस प्रक्रिया का असर पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बड़े हिस्से में देखने को मिलेगा, जहां हजारों परिवारों को पूरे दिन पानी की कमी से जूझना पड़ सकता है। जल बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि यह कदम सिस्टम की कार्यक्षमता बनाए रखने और भविष्य में बेहतर जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है।

इन इलाकों में प्रभावित रहेगी सप्लाई
पानी की कटौती का असर डीडीए फ्लैट्स, कल्याण विहार, नांगलोई, जीएच-12 पश्चिम विहार, मुंडका और आसपास के क्षेत्र, हिरन कुडना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला, बक्करवाला, नांगलोई जेजेसी और कैंप, आर ब्लॉक ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन समूह, फिश मार्केट बूस्टर क्षेत्र, विकास नगर, उत्तम नगर, मटियाला, हस्तसाल, ढिचाऊंकलां, झरोदा गांव, गोपाल नगर, सैनिक एन्क्लेव, छावला, बडू सराय, उज्वा और दौलतपुर सहित आसपास की कॉलोनियों में पड़ेगा।

पहले से पानी जमा रखने की अपील
दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे जरूरत के अनुसार पहले से पानी स्टोर कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके। अधिकारियों के मुताबिक, फ्लशिंग कार्य पूरा होते ही सप्लाई धीरे-धीरे बहाल कर दी जाएगी।