जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के सिंहपोरा छात्रू क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तलाशी कार्रवाई चौथे दिन भी लगातार चल रही है। संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद इलाके में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
रात के समय अभियान की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए सुरक्षाबलों ने इलुमिनेशन राउंड फायर किए, ताकि अंधेरे में छिपे किसी भी संदिग्ध पर निगरानी रखी जा सके। तलाशी कार्य के दौरान पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है और सघन जांच जारी है।
अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियां हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल किसी तरह की नुकसान या घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अभियान खत्म होने तक क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी रखी जाएगी।