राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। सर्राफा बाजार सूत्रों के अनुसार 10 ग्राम शुद्ध सोने का भाव 300 रुपये बढ़कर 1,29,700 रुपये तक पहुंच गया। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव भी 1,29,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए। इसके विपरीत चांदी की कीमत में गिरावट रही और यह 1,000 रुपये कम होकर 1,63,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिति:
विदेशी बाजार में हाजिर सोना 4,077.35 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि हाजिर चांदी में 0.66 प्रतिशत की तेजी के साथ 50.89 डॉलर प्रति औंस बोली गई। मिराए एसेट शेयरखान के जिंस प्रमुख प्रवीण सिंह ने बताया कि डॉलर की मजबूती और ताइवान को लेकर चीन-जापान तनाव ने सोने की स्थिरता में योगदान दिया।

ऑग्मोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी के अनुसार, पिछले सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के कारण सोने में 2.5 प्रतिशत और चांदी में 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इसके चलते दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कमजोर हो गई थीं।

एमसीएक्स वायदा बाजार:
एमसीएक्स पर 5 दिसंबर 2025 एक्सपायर होने वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट के भाव में 661 रुपये की गिरावट दर्ज की गई और यह 1,22,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं, वायदा बाजार में चांदी के दाम 1,435 रुपये यानी करीब 0.92 प्रतिशत घटकर 1,54,583 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक और राजनीतिक घटनाएं जैसे डॉलर की मजबूती, चीन-जापान तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियां सोने और चांदी की कीमतों पर सीधे असर डाल रही हैं।