मुंबई: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के असर से भारतीय शेयर बाजार में छह दिन की लगातार तेजी का दौर मंगलवार को टूट गया। बीएसई सेंसेक्स 277.93 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84,673.02 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 84,558.36 अंक तक भी गिर गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 103.40 अंक या 0.40 प्रतिशत टूटकर 25,910.05 अंक पर बंद हुआ।

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे कमजोर होकर 88.61 रुपये पर बंद हुआ।

कंपनियों का प्रदर्शन:
सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एटरनल, अडानी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर कमजोरी में रहे। वहीं, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स और टाइटन के शेयर लाभ में रहे।

विश्लेषकों की राय:
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के शोध प्रमुख विनोद नायर ने बताया कि हाल में आई तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी, जिससे बाजार में गिरावट आई। कमजोर वैश्विक धारणा और अमेरिकी फेड द्वारा दिसंबर में ब्याज दरों में कटौती की कम संभावना भी निवेशकों की धारणा को प्रभावित कर रही है।

वैश्विक बाजार:
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक मंगलवार को गिरावट में रहे। यूरोपीय बाजार भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार सोमवार को नकारात्मक रुख में बंद हुए।

कच्चे तेल का रुख:
ब्रेंट क्रूड का भाव 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.94 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

संस्थागत निवेश:
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 442.17 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) ने 1,465.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। सोमवार को सेंसेक्स लगातार छठे दिन तेजी के साथ 84,950.95 अंक पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 26,013.45 अंक पर बंद हुआ था।